उधमपुर के मलाड क्षेत्र में चलती कार में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित
Jul 6, 2025, 13:32 IST
| जम्मू,, 6 जुलाई (हि.स.)। उधमपुर के मलाड इलाके में एक चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि गाड़ी जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित बच निकले।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता