home page

आदतन नशा तस्कर राशिद के खिलाफ पीआईटी-एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज

 | 
आदतन नशा तस्कर राशिद के खिलाफ पीआईटी-एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज


कठुआ, 05 नवंबर (हि.स.)। नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के नेतृत्व में एक आदतन नशा तस्कर के खिलाफ पीआईटीएनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार जम्मू के संभागीय आयुक्त के निर्देश पर आरोपी राशिद उर्फ तेगू पुत्र शातु निवासी जंदराई तहसील रामनगर जिला उधमपुर, मौजूदा पता कोटपुन्नू तहसील मढ़हीन जिला कठुआ’ के खिलाफ हिरासत वारंट जारी किया गया है जो एक आदतन नशा तस्कर है। एसएचओ थाना लखनपुर इंस्पेक्टर तारिक अहमद के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन लखनपुर की एक पुलिस पार्टी ने आरोपी को गिरफ्तार किया और सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के बाद नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम 1988 में अवैध तस्करी की रोकथाम की धारा 3 के तहत उक्त वारंट को निष्पादित किया। आरोपी बार-बार अपराधी रहा है और अपनी अवैध गतिविधियों से जनता में भय का माहौल पैदा कर रहा था। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद आरोपी को जिला जेल उधमपुर में रखा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया