home page

गोवंश तस्करी के 02 प्रयास विफल, 36 गोवंश बचाए, 02 वाहन जब्त

 | 

जम्मू, 11 जून (हि.स.)। झज्जर कोटली पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए आईसी पुलिस पोस्ट मनवाल के नेतृत्व में पुलिस चौकी मनवाल की पुलिस टीम ने गोवंश तस्करी के दो प्रयासों को विफल किया जिसमें कुल 36 गोवंश बचाए गए।

पहला ट्रक जिसका पंजीकरण संख्या जेके13जे/3940 था और जिसमें 18 गोवंश भरे हुए थे को रोका गया लेकिन रूकने से पहले ही वाहन का चालक मौके से भाग गया। दूसरा ट्रक पंजीकरण संख्या जेके21बी/4337 था जिसमें 18 गोवंश भरे हुए थे। इस वाहन का चालक भी पुलिस को देखते ही ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान कुल 36 गोवंश बचाए गए तथा 02 वाहन जब्त किए गए।

इस संबंध में पीसीए एक्ट के तहत थाना झज्जर कोटली में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। आम जनता ने गोवंश तस्करों के खिलाफ पुलिस की लगातार और सख्त कार्रवाई की सराहना की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता